व्यापार मंडल चुनाव समिति पर पक्षपात पूर्ण और धांधली का आरोप लगाते हुए व्यापारी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजी शिकायत, चुनाव बहिष्कार का ऐलान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– व्यापार मंडल निर्वाचन के‌ लिए गठित चुनाव समिति की निष्पक्षता पर कुछ प्रत्याशियों ,नामांकन कर्ताओं और उनके समर्थकों ने सवाल खड़े करते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री को पत्र भेजा है जिसमें चुनाव समिति के आचरण को अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और पक्षपात पूर्ण बताया गया है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सदस्य मनोज कुमार अग्रवाल के माध्यम से भेजे गए शिकायती पत्र में चुनाव समिति पर पक्षपात पूर्ण रवैया और धांधली बरतने का खुला आरोप लगाते हुए कहा गया है कि कुछ प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव समिति लामबंद होकर अपनी ही बनाई चुनाव नियमावली 2025का खुला उल्लंघन कर रही है।इस क्रम में कुछ प्रत्याशियों को बिना आपत्ति के बाहर किया जा रहा है तो कुछ को न दस्तावेज जमाकर चुनाव लड़ने की रियायत दी जा रही है।इतना ही नहीं,नियम विरुद्ध चुनाव लड़ने की इजाजत भी दी जा रही है। पत्र में चुनाव समिति पर प्रत्याशियों को मतदाता सूची अवलोकन व आपत्ति की तिथि व समय अवधि खत्म होने के बाद रातोंरात मतदाता सूची में फेरबदल कर नामांकन पत्र के साथ बिक्री करने का गंभीर आरोप भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धांधली और पक्षपात के आरोपों के बीच रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव एक माह के लिए स्थगित,अब 21फरवरी को न मतदान होगा,न बाजार बंद

पत्र में व्यापार मंडल चुनाव का बहिष्कार करने और मतदाता कार्ड चुनाव समिति को वापस कर व्यापार मंडल की सदस्यता छोड़ने की धमकी दी गई है साथ ही कहा गया है कि वे और अन्य व्यापारी चुनाव समिति के किसी निर्णय को अब नहीं मानेंगे। कहा है कि बहिष्कार की पूरी जिम्मेदारी व्यापार मंडल जिला कार्यकारिणी और चुनाव समिति की होगी ।

यह भी पढ़ें 👉  धांधली और पक्षपात के आरोपों के बीच रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव एक माह के लिए स्थगित,अब 21फरवरी को न मतदान होगा,न बाजार बंद

पत्र में प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री से मामले में व्यापारिक हितों के दृष्टिगत हस्तक्षेप कर निर्णय लेने की मांग की गई है ताकि व्यापारियों के असंतोष को थामा जा सके और व्यापारी एकता भी बनी रहे। शिकायती पत्र भेजने वालों में अध्यक्ष पद प्रत्याशी अजय कुमार बबली, हर्षवर्धन पंत, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी मनोज कुमार नैनवाल, मुख्य सचिव पद प्रत्याशी दीपक कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव पद प्रत्याशी कमल कुमार, रोहित नेगी,अजय पुनेठा आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धांधली और पक्षपात के आरोपों के बीच रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव एक माह के लिए स्थगित,अब 21फरवरी को न मतदान होगा,न बाजार बंद