राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में बूट कैम्प का समापन,विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये बिज़नेस मॉडल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दो दिवसीय बूट कैंप के समापन दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य पुष्पेश पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अपने सम्बोधन में प्राचार्य ने छोटी उम्र के सफल उद्यमियों के उदाहरण दे कर विद्यार्थियों को स्वरोजगार की महत्ता के बारे में अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  'देर आयद दुरुस्त आयद' एनसीसी मैदान में लग रहे मेले का व्यापारी नेताओं ने किया विरोध, क्या दो माह बाद उर्स मेले का भी करेंगे....?


भारतीय उद्यमिता संस्थान, अहमदाबाद, से आयी विषय विशेषज्ञ, डॉ अनु सिंह ने विद्यार्थियों से उनके बिज़नेस आइडिया पिच कराये तथा किस प्रकार उन आईडिया को स्टार्ट अप का रूप दे सकते हैं विषय पर विद्यार्थियों से चर्चा की तथा विद्यार्थियों के बिज़नेस आइडिया को कैनवास मॉडल में प्रस्तुत करा कर उन आईडिया के कमजोर तथा मजबूत पहलुओं के बारे में समझाया।
विद्यार्थियों द्वारा महिला सुरक्षा, कीवी उत्पादन, मछली पालन, बिच्छू घास के उत्पाद, होम स्टे, एडवेंचर कैंप जैसे विषयों पर अपने उनके आइडिया प्रस्तुत किये।
कैंप का समापन प्राचार्य द्वारा विषय विशेषज्ञ डॉ. अनु सिंह को स्मृति चिन्ह तथा विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ राहुल चन्द्रा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में डॉ. पी. एन. तिवारी, डॉ. निधि पांडे, डॉ. आरती चौहान, डॉ. शीतल चौहान, डॉ. निहारिका बिष्ट, डॉ. नीमा बोरा,
डॉ. नीतिका, डॉ.आस्था, डॉ. निष्ठा शर्मा आदि मौजूद रहे। कैंप में 150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  यूसीसी में विवाह व वसीयत पंजीकरण, संपत्ति उत्तराधिकार के जटिल प्राविधानों का कड़ा विरोध करते हुए रानीखेत अधिवक्ता संघ ने सीएम को भेजा ज्ञापन