वशीकरण कर महिलाओं से मंगलसूत्र की ठगी करने वाले शीतर ठग गिरफ्तार, 01-01 तोले के 02 मगंलसूत्र बरामद, हरिद्वार में भी ठगी के मामलें में जा चुके हैं जेल

ख़बर शेयर करें -

पुलिस से प्राप्त जानकारी-:

घटना का विवरण:-
दि0 03/09/2021 को श्रीमती भगवती पाण्डे पत्नी तारा दत्त पाण्डे निवासी मोटा हल्दू लालकुआं अपने रिश्तेदार कमला कबड़वाल पत्नी प्रकाश चन्द्र कबड़वाल के साथ सुयालबाड़ी जाने हेतु हल्द्वानी पहुँची थी इसी दौरान अज्ञात ठगों द्वारा उक्त दोनों महिलाओं को सुयालबाडी के लिए गाड़ी जाने की बात कहकर उन्हें नैनीताल रोड की ओर ले गये इस दौरान ठगों ने दोनों महिलाओं को चैकिंग की बात बोलकर उनके मंगलसूत्र एक लिफाफे में डलवा दिये एवं मौका देखकर लिफाफों को बदल दिया इसके बाद अज्ञात ठग मौके से फरार हो गये । उक्त दोनों महिलाएं जब अपने घर सुयालबाड़ी पहुँची तो उन्होंने देखा कि लिफाफों के अन्दर पत्थर भरे हैं तब जाकर उन्हे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ । इस संबंध में भगवती पाण्डे के पुत्र कमल पाण्डे द्वारा थाना हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
पंजीकृत FIR NO:- 485/2021 धारा 420 भादवि

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-

उक्त ठगी की घटना में तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा घटनास्थल व आस – पास सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया एवं संदिग्धों की तलाश की गयी तथा इस प्रकार से लिफाफा बदलने वाले पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों को तलाश किया गया इस क्रम में आज दि0 25/09/2021 को पुलिस टीम को उक्त घटना में लिप्त दो अभि0गण क्रमशः मौ0 इसान व मौ0 नासिर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताथ व अबतक की विवेचना में यह जानकारी प्राप्त हुई कि अभि0गण बरेली से आकर हल्द्वानी रोडवेज व केमू स्टेशन एवं आस – पास ऐसे स्थान जहाँ से पहाड़ों को वाहन आते – जाते हैं के आस – पास लोगों को टारगेट करते हैं तथा उन्हें बोला जाता है कि वे बैंक अथवा अन्य सरकारी विभाग के हैं तथा उनकी गाड़ी भी पहाड़ जा रही है और इस दौरान लोगों को चैकिंग का बहाना दिखाकर उनसे उनके कीमती सामान को लिफाफे में डलवा देते हैं तथा इसी बीच मौका देखकर लिफाफे को बदल देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं । उक्त घटना में अभि0 मौ0 इसान व मौ0 नासिर के अतिरिक्त सावेज , इकरार भी शामिल थे जो फरार चल रहें हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है । अभि0गणों के पास से घटना में ठगे गये दोनों मंगलसूत्र व घटना में प्रयोग किये जाने वाले लिफाफे एंव घटना मे प्रयुक्त कार को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है । अभि0गण का एक अन्तर्राजीय गिरोह है जो हल्द्वानी , रूद्रपुर व हरिद्वार आदि जगहों पर इस प्रकार की कई घटनाओं को अन्जाम दे चुके हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- मौ0 इसान पुत्र स्व0 दुल्हे खां निवासी एक मिनार वाली मस्जिद नाले के पास छिपीटोला थाना किला जनपद बरेली उ0प्र0
2- मौ0 नासिर उर्फ गुड्डू मछैना पुत्र मौ0 साबिर हुसैन निवासी मोतीलाल बजरिया थाना किला जनपद बरेली उ0प्र0
अभि0 से बरामदगी:-
1- एक मंगल सूत्र 06 दाने मय पैण्डल सहित
2- एक मंगल सूत्र 02 दाने मय पैण्डल सहित
3- घटना में प्रयुक्त लिफाफे
4- घटना में प्रयुक्त कार UP 25AW-2068 शवरले बीट
आपराधिक इतिहास अभि0:-
अभि0गण जनपद हरिद्वार से भी ठगी के मामलों में जेल गये हैं जिनका आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।
पुलिस टीम:-
श्री अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 रविन्द्र राणा
कानि0 इसरार अहमद
कानि0 इसरार नवी
कानि0 सुरेन्द्र सिंह
कानि0 दिवान सिंह कोरंगा
म0कानि0 ममता कश्यप

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश