‘एक वृक्ष मां के नाम’ कार्यक्रम में खिरखेत इंटर कॉलेज पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने वृक्ष पौधों का मां की तरह पालन-पोषण करने की अपील की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– ‘एक पेड़ मां के नाम‘ कार्यक्रम के अंतर्गत आज महिला एवं बाल विकास मंत्री, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण उत्तराखण्ड सरकार श्रीमती रेखा आर्य आज रानीखेत के निकट खिरखेत इंटर कॉलेज पहुंची। उन्होंने यहां पौधारोपण की शुरुआत करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष पौध लगाने के साथ ही एक मां की तरह उसका पालन-पोषण करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, पहाड़ दरकने से 22मार्ग बंद, जन-जीवन प्रभावित

इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। कैबिनेट मंत्री श्रीमती आर्य ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम 15अगस्त तक चलेगा जिसके तहत प्रति बूथ पचास वृक्ष पौध लगाने है। उन्होंने वृक्ष पौधों के संरक्षण व संवर्धन पर जोर देते हुए कहा कि जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे का पालन-पोषण कर उसे बड़ा बनाती है ताकि सृष्टि का उचित निर्माण हो उसी प्रकार वृक्ष पौधों का भी संरक्षण जरूरी है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के खतरों से आगाह करते‌ कहा कि उसे धरती पर वृक्ष ही रोक पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, पहाड़ दरकने से 22मार्ग बंद, जन-जीवन प्रभावित

इस अवसर पर हुए वृक्ष पौधारोपण कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती लीला बिष्ट , कार्यक्रम संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट,नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, पूर्व विधायक महेश नेगी, महामंत्री दर्शन सिंह बिष्ट, उमेश पंत, जिला महामंत्री विनोद भट्ट,मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल,नगर मंत्री दर्शन मेहरा , मनोज मेहता, निखिल कुमार , चंद्र शेखर आर्या,भूपाल परिहार, गोपाल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, पहाड़ दरकने से 22मार्ग बंद, जन-जीवन प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *