रानीखेत में आज अग्निवीर भर्ती में ऊधम सिंह नगर के अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़
रानीखेत: यहां सेना के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती जारी है। सोमवार को मौसम की खराबी के बावजूद ऊधम सिंह नगर के अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई।खटीमा, किच्छा और गदरपुर तहसील के एक हजार अभ्यर्थियों दौड़ में शामिल हुए। दौड़ में सफल अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण से गुजरे। मंगलवार को ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर, बाजपुर,जसपुर, काशीपुर के अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होंगे। अग्निवीर भर्ती में पुलिस और प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहे हैं।

रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित