कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से की रानीखेत की लीज/ओल्ड प्रापर्टी को नागरिक क्षेत्र में समाहित कर‌ नगर पालिका में शामिल करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा ने‌ केंद्रीय रक्षा‌ राज्य मंत्री अजय भट्ट को पत्र लिखकर रानीखेत के नागरिकों की लीज एवं ओल्ड ग्रांट प्रोपर्टीज को नागरिक क्षेत्र में समाहित कर कैंट बोर्ड से पृथक कर नगर पालिका में शामिल करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने पत्र में कहा है कि रानीखेत के नागरिक सौ दिन से नागरिक क्षेत्र में आस -पास के गांवों और लीज/ओल्ड प्रोपर्टीज को नागरिक क्षेत्र में समाहित कर नगर पालिका में समायोजित करने की मांग पर अनशन कर रहे हैं। अतैव इस‌बावत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र ही रानीखेत के व्यापक हित में उपर्युक्त समस्या का समाधान करने की कृपा करें।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश