छावनी परिषद ने वाहनों स्वामियों से निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन‌ खडे़ करने को कहा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -छावनी परिषद् ने नगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए वाहन स्वामियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करने को कहा है। परिषद ने पार्किंग स्थलों की जानकारी भी‌ दी है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर


छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने व्यापार मंडल को भेजे पत्र में कहा है कि नगर यातायात अव्यवस्था देखी जा रही है जिससे आम जनता को आवागमन में परेशानी हो रही है। कुछ वाहन स्वामी यातायात का पालन न कर‌ते हुए छावनी परिषद के निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े न कर सार्वजनिक सड़कों  के आसपास  वाहन खड़े कर रहे हैं जिससे यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने पत्र में चिह्नित पार्किंग स्थलों का हवाला देते हुए व्यापार मंडल‌ से आग्रह किया है कि‌वे अपने स्तर से ग्राहकों व जनता को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े करने हेतु प्रेरित करें।👇

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)