छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पांडेय का स्थानांतरण होने पर छावनी परिषद कर्मचारियों ने दी विदाई
रानीखेत -छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पांडेय का स्थानांतरण डीईओ गुवाहाटी होने पर छावनी परिषद कर्मचारियों एवं अनुभाग अधिकारियों ने उन्हें विदाई कार्यक्रम में उनकी सहयोगात्मक व्यवहार के लिए प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया ।
विदाई कार्यक्रम में कर्मचारियों ने मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पांडेय के रानीखेत छावनी में कार्यकाल के दौरान कर्मचारियों के प्रति सहयोगी रवैया बनाए रखने के लिए सराहना की और उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक रमा नेगी, राजस्व अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पंत, स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह,चंदन कुमार, गोपाल राम,एकाउंटेंट डी एस राणा, स्टोर कीपर चंद्रभान सिंह राणा,द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री ईश्वर सिंह टनवाल, कर्मचारी यूनियन उपाध्यक्ष पान सिंह मेहरा, छावनी विद्यालय से दीप त्रिपाठी , उमेश चंद्र जोशी सहित समस्त कर्मचारी मौजूद थे।
बताया गया है कि प्रतिस्थानी मुख्य अधिशासी अधिकारी फिलहाल मेडिकल अवकाश पर है वर्तमान में छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी का चार्ज बरेली छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री रवीन्द्र के पास रहेगा।
इधर ,द कैंट बोर्ड कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि मध्य कमान प्रधान निदेशक का पद भी लम्बे समय से रिक्त चल रहा है जिसके अंतर्गत सर्वाधिक 25छावनी परिषद आते हैं।इस हेतु रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह राज्य रक्षा मंत्री श्री अजय भट्ट व रक्षा सचिव से महासंघ द्वारा अनुरोध किया गया है।