छावनी परिषद ने जन शिकायतों पर रानीखेत छावनी नगर में घूम रहे आवारा गो वंशीय पशुओं को गो सेवा सदन बाजपुर भेजा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -नगर में घूम रहे आवारा गौवंशीय पशुओं को छावनी परिषद द्वारा आज ऊधम सिंह नगर जनपद के श्री राधेकृष्ण गो सेवा – सदन बाजपुर भेज दिया गया। आवारा गोवंशीय पशुओं द्वारा नागरिकों को चोटिल करने की शिकायतें आए दिन सामने आ रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन,274 लोगों को किया गया रेस्क्यू

छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने बताया कि छावनी क्षेत्र अंतर्गत बाजार क्षेत्र से सात आवारा गोवंशीय पशुओं (सांड)को आज श्री राधे कृष्ण गो सेवा सदन बाजपुर भेज दिया गया है।जनता की ओर से गोवंशीय पशुओं द्वारा घायल करने की सूचनाएं मिल रही थी जिसे देखते हुए जनता की सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें आज गो सदन भेजा गया। भविष्य में भी गोवंशीय पशुओं को गो -सदन भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की‌ जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन,274 लोगों को किया गया रेस्क्यू
Ad Ad