सावधानी है जरूरी: सेना में तैनात लांस नायक को हनीट्रैप में फंसा कर लाखों लूट लिए

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के एक फौजी को हुस्न के जाल में फंसा कर कंगाल बना दिया गया है। भारतीय थल सेना में तैनात लांस नायक को हनी ट्रैप में फसाकर उससे लाखों रुपए ठग लिए है। बात दें कि पीड़ित फौजी की मैरिज ब्यूरो की साइट के जरिए एक युवती से दोस्ती हुई। जिसके बाद फोन नंबर आदान-प्रदान हो गए। फिर वीडियो कॉल पर बातें होने लगी। तब आरोपियों ने फौजी की अश्लील फोटो क्लिक कर ली। उसके बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

जानकारी के मुताबिक पीड़ित लांस नायक उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला है। इस समय उत्तर प्रदेश के मेरठ में तैनात है। पीड़ित ने मेरठ में पुलिस एसएसपी को दी गई शिकायत में कहा है कि वह मैरिज ब्यूरो वाली वेबसाइट के जरिए एक युवती से मिला था।

आरोपी युवती ने खुद को देहरादून निवासी बताया धीरे-धीरे दोनों फोन पर बात करने लगे। बाद में दोनों के बीच वीडियो कॉल होने लगी। उस दौरान युवती ने फोजी की अश्लील फोटो क्लिक कर ली। अब वायरल करने की धमकी देकर उसे लूटने लगी। पीड़ित ने बताया कि युवती ने 20 लाख की नगदी हड़प ली। और देहरादून में स्थित दो प्लॉट भी युवती ने अपने नाम करा लिए है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

फौजी ने शिकायत में बताया कि समाज मे इज्जत बचाने की खातिर फौजी बार-बार युवती के चंगुल में फंसता गया और जान बचाने को उससे शादी भी कर ली। लेकिन युवती अब भी पीड़ित फौजी का लगातार शोषण कर रही है। उसे झूठे केस में फंसाकर उसकी नौकरी छुड़वाने और बदनाम करने की धमकी दे रही है। मेरठ एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

फौजी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि युवती के खिलाफ कार्रवाई कर उसे छुटकारा दिलाया जाए। युवती उसे झूठे केस में फंसाकर उसकी नौकरी छुड़वाने और समाज में बदनाम करने की धमकी दे रही है। पीड़ित फौजी का कहना है कि उसने अपनी जिंदगी भर की कमाई गवा दी है।