राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित, छात्र -छात्राओं को दिया गया कैरियर संबंधी मार्गदर्शन
रानीखेत – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को उनके भविष्य के कैरियर विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम में संबोधन करते हुए करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफेसर पीएन तिवारी ने सभी परामर्शदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा और कैरियर के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करना है ताकि विद्यार्थी सही समय पर सही पेशे का चुनाव कर सकें।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पुष्पेश पांडे ने किया। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही समय पर सही मार्गदर्शन की आवश्यकता पर बल दिया।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नई दिल्ली से शुभम शर्मा यंग प्रोफेशनल, संजय कुमार जिला सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा एवं हेमंत कुमार पांडे, कार्यालय अधीक्षक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय रानीखेत से आए विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न कैरियर विकल्पों इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, सिविल, सेना, बैंकिंग,शिक्षा आदि क्षेत्रों में छात्रों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार कैरियर चुनने की सलाह दी। शुभम शर्मा यंग प्रोफेशनल ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को बताया कि अपने अध्ययन के प्रारंभ में ही अपने कैरियर का चुनाव निश्चित करें, ताकि आप का प्रयास सही दिशा में हो सके। संजय कुमार ने सेवा योजन कार्यालय में पंजीकरण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा हेमंत कुमार ने विद्यार्थियों को आगामी कार्यक्रम रोजगार मेले से सम्बंधित जानकारी दी।
कार्यक्रम में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने कैरियर संबंधी सवालों के जवाब प्राप्त किए।कार्यक्रम के अंत में, छात्रों को कैरियर काउंसलिग के लिए एक मार्गदर्शिका प्रदान की गई, जिसमें विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी और संपर्क जानकारी शामिल थी।कार्यक्रम में कैरियर काउंसिल प्रकोष्ठ के सभी प्राध्यापकों व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।