आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हुआ ‘फिट इंडिया,फ्रीडम रन’ का आयोजन
अल्मोडा़:- आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के अवसर पर युवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पूरे देश में करवाई जा रही ‘‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0‘‘ के तहत नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘‘फिट इंडिया फ्रीडम रन‘‘ का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के यूथ क्लबों, स्पोर्ट्स खिलाडियों, लड़कियां-लड़के, समाज सेवी संस्थाओं और अन्य कई लोगों ने इस दौड़ में बढ़चढ़ के भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, जिला खेल अधिकारी सी0 एल0 वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक जे0 सी0 दुर्गापाल, वरिष्ठ चिकित्सक बी0 एस0 मनकोटी उपस्थित रहे। दौड़ की शुरुआत विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर उन्होंने सबको संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर यह दौड़ नौजवानों में एक नई चेतना पैदा करेंगी। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को याद करने के लिए अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है।
नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक हिमांशु नैलवाल ने बताया की देशभर में ‘‘फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज‘‘ थीम के तहत युवाओं एवं आम नागरिकों को फिटनेस व सक्रिय जीवन शैली से जोड़कर स्वास्थ्य एवं खेलों का सकारात्मक वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम शुरू किये गए हैं। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी नैनीताल डॉल्वी तोवतिया, नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के स्वयंसेवक यमुना प्रसाद, आरुषि बिष्ट, विजय सिंह, केवलानंद त्रिपाठी, नीता नेगी, दीपा आर्या मौजूद रहे।