जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में हुआ अलंकरण समारोह का आयोजन
रानीखेत गुरुवार को जी॰डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में investiture ceremony का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कक्षा बारह के विद्यार्थियों को निम्नलिखित दायित्व सौंपे गए।
डी॰ श्रेष्ठा - छात्रा प्रतिनिधि (Head girl)
सौमिल अग्रवाल- छात्र प्रतिनिधि (Head boy)
मानस नैनवाल- खेल प्रतिनिधि (Sports incharge)
ध्रुव अधिकारी - छात्र अनुशासन प्रतिनिधि (Discipline incharge boys’)
खुशी रावत- छात्रा अनुशासन प्रतिनिधि (Discipline incharge girls’)
रंजना मोहंती- सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिनिधि (Cultural activity incharge)
के॰ श्लोका- सांस्कृतिक कार्यक्रम उपप्रतिनिधि (Cultural activity deputy incharge)
जतिन अधिकारी-अरावली सदन प्रतिनिधि (Aravalli house captain)
पीयूष आर्या- अरावली सदन उपप्रतिनिधि (Deputy house incharge)
अर्पित युसुफ- हिमालय सदन प्रतिनिधि (House incharge)
टी॰ कृष्णा - हिमालय सदन उपप्रतिनिधि (Deputy House incharge)
आदित्य रावत-नीलगिरि सदन प्रतिनिधि (Nilgiri house incharge)
कनिका उप्रेती- नीलगिरि सदन उपप्रतिनिधि ( Deputy house incharge)
अंशुल कुवार्बी - विंध्य सदन प्रतिनिधि (Vindhya house incharge)
रिदिम रतूङी- विंध्य सदन उपप्रतिनिधि ( Deputy house incharge)
विद्यालय वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को sashes और Tie पहना कर वर्तमान सत्र के लिए दायित्व सौंपे।
उन्होंने कहा कि यह समारोह न सिर्फ गर्व की अनुभूति कराता है बल्कि विद्यार्थियों को जीवन के वास्तविक धरातल में जिम्मेदारी लेना व कुशलतापूर्वक उसका निर्वहन करना सिखाता है। यह एक क्रैश कोर्स की तरह है जो विद्यार्थियों को सारी उम्र लाभान्वित करेगा। विद्यार्थी संवाद करने, समस्या सुलझाने और आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व करने में माहिर हो जाएंगे।
एक छात्र जो अध्ययन के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से बोलने में आश्वस्त है, समस्याओं का समाधान खोजने के लिए परिपक्व है और स्वयं क्षेत्र विशेष में निपुण है। उसे प्रतिनिधि के कर्तव्य के लिए वोट दिया जाता है।
विद्यालय में प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। विद्यार्थियों के लिए यह एक गर्व का विषय है। इससे विद्यार्थी अनुशासन भी सीखते हैं और साल-भर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं।