केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में समारोह पूर्वक मना शिक्षक दिवस, हिमालय‌ की सुरक्षा व स्वच्छता की ली गई प्रतिज्ञा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। प्राचार्य सुनील कुमार जोशी उप प्राचार्य प्रवीण शर्मा एवं वरिष्ठ शिक्षिका मंजू पांडे ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित करके शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

विद्यालय प्रार्थना और उसके कार्यक्रम शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। श्री कमलेश सिंह ने शिक्षक दिवस पर वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका और दायित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा बारहवीं और छठवीं की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। उप प्राचार्य एवं प्राचार्य ने भी इस अवसर पर शिक्षकों को शुभकामना दी।
हिमालय की सुरक्षा एवं स्वच्छता हेतु मंच संचालक मनोज भूषण शुक्ल ने सभी विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार को हिमालय प्रतिज्ञा दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत‌ में बारिश के कारण सप्लाई डिपो के पास सड़क पर गिरा विशाल पेड़, यातायात हुआ प्रभावित