रानीखेत में यहां हुई प्रमाण पत्र विद्यालयों में ही उपलब्ध कराए जाने तथा डिजिलॉकर अकाउंट बनाकर निर्गत प्रमाण पत्र को डीजी लॉकर में सुरक्षित रखने संबंधी महत्वपूर्ण बैठक
रानीखेत:आज मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में कक्षा 11 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग किए जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत जाति, आय, स्थाई, पर्वतीय, जन्म,आर्थिक रूप से कमजोर, परिवार रजिस्टर, चरित्र प्रमाण पत्र, विद्यालय में ही उपलब्ध कराए जाने तथा डिजिलॉकर अकाउंट बनाकर निर्गत प्रमाण पत्र को डीजी लॉकर में सुरक्षित रखने संबंधी बैठक आयोजित की गई।
पूर्व में ब्लॉक के 19 राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों में उक्त कार्य चल रहा है। इसी क्रम में आज प्राइवेट और एडिट कॉलेज इस बैठक में उपस्थित रहे। उक्त बैठक मे नवोदय विद्यालय ताडीखेत, केंद्रीय विद्यालय रानीखेत, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत, जीडी बिरला मेमोरियल चिलियानौला, रानीखेत इंटर कॉलेज रानीखेत, नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत, इंटर कॉलेज खिरखेत, कैन्ट इंटर कॉलेज रानीखेत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ताडीखेत, माउंट सिनाई धमाईजर चिलियानौला, वीर शिवा चिलियानौला, श्री राम मंदिर संस्कृत विद्यापीठ, श्री राम मंदिर रानीखेत के एम टी उपस्थित रहे ।
ब्लॉक नोडल डा0 शिवराज सिंह बिष्ट ने बैठक में प्रमाण पत्र बनाने संबंधी जानकारी दी। और सभी से अपेक्षा की गई कि सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। साथ में प्रत्येक विद्यालय को निर्धारित सी0एस0सी सेंटर से संपर्क स्थापित करने को बताया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ताडीखेत श्री एसएस चौहान ने सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित किया की प्रमाण पत्र संबंधी कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाना है। जिसमें सभी बच्चों को लाभ मिल सके और प्रतिदिन की सूचना खंड कार्यालय को प्रेषित की जानी है।
उक्त बैठक में प्रधानाचार्य मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत श्री सुनील मसीह, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत, प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज खिरखेत श्री मोहन सिंह मेहरा आदि ने प्रतिभाग किया।