श्री पंचेश्वर महादेव प्रांगण शिव मंदिर में 27वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, गणेश पूजा एवं भव्य कलशयात्रा के साथ प्रारंभ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां श्री पंचेश्वर महादेव प्रांगण शिव मंदिर में 27वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, गणेश पूजा एवं भव्य कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ।

श्री शिव मंदिर समिति, महिला सत्संग समिति एवं धर्म परायण जनता के सहयोग से श्री पंचेश्वर महादेव प्रांगण शिव मंदिर में 27वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, आज प्रातः गणेश पूजा एवं भव्य कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आज से 19जून तक नित्य सायं तीन बजे से जारी रहेगी।20जून को प्रातः यज्ञ पूर्णाहुति और अपराह्न दो बजे से विशाल‌ भंडारा आयोजित होगा।नित्य प्रति आचार्य श्री ज्ञान चंद्र द्विवेदी जी श्रीधाम अयोध्या व्यासपीठ पर विराजमान होकर श्रीमद् भागवत कथामृत का रसास्वादन कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

इससे पू्र्व आज मंगलवार प्रात: महिला श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर जलधारा से कलश में जल भर कर शिव मंदिर परिसर में भव्य परिक्रम कलशयात्रा निकाली तदोपरांत कथामृत का रसपान किया। इस‌ दौरान कार्यक्रम में शिव मंदिर व मंदिर समिति, महिला सत्संग समिति के पदाधिकारी,सदस्य,एवं बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)