चेतन मेहरा बने कृषक कृषि बागवानी उद्यमी संगठन के जिलाध्यक्ष, रानीखेत में हुई बैठक

ख़बर शेयर करें -



रानीखेत -कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन को अल्मोड़ा जिले की बैठक अल्मोड़ा जिले के छावनी परिषद के रंगोली सम्मेलन हाल में सम्पन्न हुई।


बैठक की अध्यक्षता संरक्षक केवलानंद तिवाड़ी द्वारा दी की गई।बैठक में संगठन के महासचिव दीपक करगेती ने सबसे पहले महिला शक्ति को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए रानीखेत में स्वरोजगार कर पर्यटन को बढ़ावा दे रही पिंक ऑटो रिक्शा संचालित कर रही महिलाओं प्रीति पंत और सरिता एरडा़ को पुष्प गुच्छ और शाल पहनाकर सम्मानित किया।

उसके बाद संगठन द्वारा मंगचौड़ा से सब्जी का व्यवसाय करने आई महिलाओं को भी सम्मानित किया ,महिलाओं ने संगठन से आग्रह किया कि उन्हें रानीखेत में सब्जी बेचने के लिए पूर्व की भांति उचित स्थान प्रदान करवाया जाए जिसपर संगठन ने आश्वस्त किया कि उचित स्थान किसानों को दिलवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में साह-चौधरी समाज की होली में महिलाओं ने होली गीतों से माहौल में स्वरों के रंग घोले

बैठक में जिला इकाई का गठन किया गया जिसमें चेतन मेहरा को अध्यक्ष,उमेश करगेती,हिमांशु भट्ट,गोपाल सिंह अधिकारी,गोपाल सिंह ठिठोला, बहादुर सिंह कंडारी को उपाध्यक्ष , लता कांडपाल को सचिव और महेश चंद्र जोशी, मनोज सती,श्याम दत्त नैनवाल, विपिन जोशी,शंकर सिंह,सरिता देवी,देवेंद्र सिंह को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
संरक्षक केवलानंद तिवाड़ी ने बैठक में बागवानों को बताया कि आज उत्तराखंड में चकबंदी न होने के कारण आधी खेती बंजर हो चुकी है,इसके लिए अब संगठन गांव गांव जाकर कृषकों के आवेदन करवा रहा है।बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता नवल पांडे ,हेमंत रौतेला ने भी बागवानों के हित में बन रहे संगठन को शुभकामनाएं दी और संगठन को हर सहयोग देने की बात कही।
बैठक में उद्यान निदेशालय को पुनर्जीवित करने ,सभी टेंडर निदेशालय रानीखेत से ही करवाने की मांग भी कृषकों द्वारा संगठन के समक्ष रखी गई।
जिला निर्माण के बाद अल्मोड़ा जिले के सभी बागवान राजकीय उद्यान चौबटिया के भ्रमण पर गए जहां उन्होंने गार्डन की वस्तुस्थित को जाना और इसके विकास और पुनर्स्थापना पर गहनता से विचार किया गया।गौ सेवक डाबर सिंह मैठाणी ने कहा संगठन ने बद्री गायों की सेवा के लिए विस्तार योजना बनानी है।
बैठक में हिमांशु कड़ाकोटी,मनोज उपाध्याय ,राजेंद्र जोशी, नरेंद्र सिंह,गौरव तिवाड़ी,मनोज कुमार,नंदन सिंह मेहरा, महेश चंद्र पांडे,कैलाश चंद्र पांडे, जगत राम,दीवानी राम,वीरेंद्र मेहरा,भगत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में खेल स्टेडियम को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया नौटंकी का आरोप, कहा पूर्व चयनित पडौली भूमि पर बने स्टेडियम