डोल आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी बोले, कुमाऊँ को मानसखण्ड के तहत मंदिर माला मिशन के रूप में विकसित किया जाएगा
अल्मोड़ा: आज डोल स्थित श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम् न्यास आश्रम के पंचम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुमाऊं को मानस खंड के तहत मंदिर माला मिशन के अंतर्गत विकसित किया जाएगा। उन्होंने मंदिर में पूजा पाठ भी की।
अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद धार्मिक कार्यक्रमों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अल्मोड़ा के डोल आश्रम आने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुमाऊं के जितने भी धार्मिक स्थल है उन्हें एक धार्मिक सर्किट बनाकर जोड़ा जाएगा।
1100 कन्याओं की पूजा कर कराया भोजन
इस दौरान उन्होंने 11सौ कन्याओं का पूजन किया और श्री यंत्र की विधिवत पूजा अर्चना की।और उन्होनें कहा कि, कल्याणिका हिमालयन देवस्थानम में धर्म के प्रचार के साथ ही वैदिक संस्कृति शिक्षा को बढ़ाने का अदभुत प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि, कुमाऊँ मंडल को मानसखण्ड के तहत मंदिर माला मिशन के रूप मे विकसित करने की बृहत कार्य योजना तैयार की गई उसमें कार्य भी चल रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अल्मोड़ा जागेश्वर धाम आने का आग्रह किया और प्रधानमंत्री आएंगे।वही उन्होंने मंत्री विवाद पर जांच की बात कही।
आपको बता दें, कि डोल आश्रम दुनिया के सबसे बड़े श्रीयंत्र के लिए प्रसिद्ध है। पंचम वार्षिकोत्सव के अवसर पर यहां विगत एक पखवाड़े से भव्य पूजा पाठ अनुष्ठान का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव के समापन के दिन आज सीएम धामी यहाँ पहुचे।