मुख्यमंत्री धामी ने किया उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा,मृतकों के परिजनों को दिया हरसंभव मदद का भरोसा
उत्तरकाशी:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।बता दें कि यहां मांडो बादल फटने की घटना के बाद भवन के मलबे में दबने से मां -बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री धामी के साथ जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी साथ थे।मांडो गांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री के समक्ष आक्रोशित लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की जिन्हें मुख्यमंत्री ने समझा बुझाकर शांत किया।मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर हादसे पर गहरा दुःख जताया और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।उन्होंने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी को प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था जल्दी करने को कहा। मौके पर मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री को उस रविवार की रात हुए हादसे के बारे बताया।