जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे को मुख्यमंत्री ने ‘कुमाऊं उदय’ सम्मान से किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के स्थानीय होटल में आयोजित कुमाऊं उदय सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने समारोह में जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली के प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी और कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित, अग्निवीरों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान, राज्यपाल ने दी बधाई

शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण समर्पण और सेवा भावना के साथ ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट सुविधाओं व संसाधन से परिपूर्ण विद्यालय संचालित कर रहे प्रधानाचार्य विनोद‌ खुल्बे और प्रबंधक श्रीमती यशोदा खुल्बे ने मुख्यमंत्री के हाथों से यह सम्मान ग्रहण किया।

मुख्यमंत्री ने सम्मानित हुए व्यक्तियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमर उजाला समाचार पत्र 1948 से संचालित है। उन्होंने कहा कि अमर उजाला के संस्थापक डोरीलाल जी ने 1948 में जो एक पौधा लगाया था आज वो वट वृक्ष बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी रजत जयंती वर्ष मनाया है। प्रदेश में अनेक उत्कृष्ट कार्य हुए हैं। सरकार प्रदेश को देश में अग्रणी बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है । समारोह का आयोजन प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला द्वारा किया गया था जिसमें कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज में विशिष्ट अवदान दे‌ रही शख्सियतों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र रानीखेत में दिव्यांग जनों व वंचित वर्ग को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करने संबंधी कार्यक्रम आयोजित
Ad Ad Ad Ad