सीएम के मुख्य जन संपर्क अधिकारी नैलवाल ने रानीखेत आकर सुनी जन समस्याएं, कार्यकर्ताओं से की भेंट

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -: सीएम पुष्कर सिंह धामी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पी .सी. नैलवाल ने आज रानीखेत पहुंचकर भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली और उनके निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
जन समस्याओं को जानने और उनके निवारण हेतु रानीखेत पहुंचे पी सी नैलवाल ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर समस्याएं सुनी।कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
सीएम के मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और तत्संबंधी ज्ञापन लिए। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया ।
भाजपा रानीखेत की ओर से उन्हें रानीखेत के सिविल एरिया को नगर पालिका बनाए जाने, खेल का मैदान का अभाव, चिलियानौला नगरपालिका की समस्याएं ,आपदा के दौरान रानीखेत नगर व समीपवर्ती क्षेत्रों में हुए नुकसान के सुधारीकरण एवं सहायता तथा सितंबर माह में मीना बाजार में हुए अग्निकांड से पीड़ित व्यवसायियों को सहयोग दिए जाने संबंधी ज्ञापन दिए गए ।इसके अलावा कई संगठनों एवं व्यक्तियों ने मांग पत्र प्रेषित किए जिसपर उन्होंने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल जिला महामंत्री प्रेम शर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत, मदन सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष महिला आयोग श्रीमती ज्योति साह मिश्रा, सभासद छावनी परिषद मोहन नेगी ,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नरेंद्र रौतेला, पूर्व जिला महामंत्री दर्शन बिष्ट ,पूर्व नगर अध्यक्ष हंसादत्त बवाड़ी, चंदन भगत ,विनोद भार्गव, नगर उपाध्यक्ष श्रीमती उमा रावत ,कोषाध्यक्ष शंकर दत्त बुधौडी़,नगर मंत्री संजय पंत, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल उप्रेती ,विमल भट्ट ,जगदीश अग्रवाल, खीम सिंह मेहरा, चंद्र शेखर भट्ट ,अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती रेखा पांडे, दीप्ति बिष्ट, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सुल्तान खान, संजीव कुमार, भूपेंद्र कुमार मोनू,प्रदीप बिष्ट,मदन कुवार्बी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर