कांग्रेस ने मनाया किसान विजय दिवस,केंडिल जलाकर शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रानीखेत में भी नगर व जिला कांग्रेस ने किसान विजय दिवस मनाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को देश के 62 करोड़ किसानों की जीत बताया।
इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध देशभर के किसान पिछले दो साल से संघर्षरत थे इस संघर्ष में कांग्रेस ने भी किसानों का कंधा मिलाकर साथ दिया।आखिरकार संघर्ष के आगे सरकार को झुकना पडा़।गोष्ठी के बाद कांग्रेसजनों ने मोमबत्तियां जलाकर आंदोलन के दौरान शहीद हुए 700 किसानों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश आर्या और संचालन नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने किया।गोष्ठी में चिलियानौला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश बोरा,चरन जसवाल,दीपक पंत,विनीत चौरसिया ,रघुदत्त शर्मा,कुलदीप कुमार,सोनू सिद्दकी,अमन शेख,सुनील कुमार ,नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।