समर कैम्प में बच्चों ने सीखे कला, नृत्य, गायन स्विमिंग के गुर, बच्चे हुए पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः राजकीय जूनियर हाई स्कूल पौड़ा कोठार में 22 जून से 28 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के अलावा अन्य विद्यालय के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। समर कैंप में अध्यापिका यशोदा कांडपाल के द्वारा क्राफ्ट वर्क, नृत्य ,गायन ,खेल, फ्रूट डेकोरेशन सुलेख कला एवं ऐपण सिखाए गए एवं प्रतियोगिताएं कराई गई।

जिसमें मुख्य आकर्षण फ्रूट डेकोरेशन व ऐपण रहे जो कि प्रधानमंत्री के आत्म निर्भर कार्यक्रम के तहत कराया गया जिसमें बच्चों ने रोजगार परक शिक्षा प्राप्त की। नृत्य व गायन में भी बच्चों ने काफी रुचि ली।
समापन समारोह में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शोभा रौतेला द्वारा विद्यालय के लिए म्यूजिक सिस्टम खरीदने हेतु 11000 की राशि प्रदान की गई। अध्यापिका यशोदा कांडपाल के द्वारा चलाए गए सात दिवसीय समर कैंप विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंदन राम, अमित नेगी ग्राम प्रधान ,बीडीसी सदस्य भगवती देवी, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती हेमा देवी ने बच्चों को अपना शुभ आशीष दिया ।समर कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए और जिला पंचायत सदस्य द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया कैंप में बच्चों ने स्विमिंग भी सीखी।समर कैंप में 63 बच्चों ने प्रतिभाग किया।