आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में आयोजित अंतरविद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया कलात्मक कौशल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत द्वारा एक अंतर विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के अलावा अशोक हॉल मजखाली, माउंट्स सिनाइ स्कूल गनियाद्योली, केंद्रीय विद्यालय रानीखेत, वियरशिवा रानीखेत और जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वरिष्ठ वर्ग में सोबिया आमीन और प्राची अग्रवाल, अशोक हॉल मजखाली के द्वारा क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के रक्षित मेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कनिष्ठ वर्ग में माउंट सिनाई स्कूल गन्यादोली की श्रेया ने प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के लक्ष्य रावत ने द्वितीय स्थान तथा माउंट सिनाई गन्यादोली के हर्ष नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के स्टैंडर्ड स्वीट हाउस में हुई ऐसी घटना कि मच गया कोहराम

इस प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल में चयनिका बिष्ट , पूनम जोशी एवं पूनम शाह द्वारा बच्चों की कलाकृतियों का मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हेमंत राय , प्रधानाचार्य अशोका गर्ल्स स्कूल मजखाली के द्वारा किया गया।
आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने बच्चों की कला में रुचि और प्रतिभा की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के अंदर छिपी कलात्मक क्षमताओं को निखारने में मदद करती हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के कला शिक्षक काबू महतो , बृजेश जोशी, हेम पंत, गरिमा भंडारी, सैम स्मिथ ,भूपेंद्र परिहार तथा विभिन्न विद्यालयों के कला शिक्षक मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन आर्मी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका शेफाली ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  पी जी कॉलेज रानीखेत में‘हैकाथॉन’ मंच पर विद्यार्थियों की समस्याएं संभावित समाधान के साथ हुई साझा