ब्राइट पब्लिक स्कूल चौकुनी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिल जीता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -ब्राइट पब्लिक जूनियर हाईस्कूल चौकुनी में गणतंत्र दिवस समारोह की 75वीं वर्षगांठ नन्हें- मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश कर धूमधाम से मनाई गयी.

विद्यालय प्रांगण में विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र सिंह अधिकारी एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री नन्दन सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से झंडा फहराया गया . नन्हें-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति, कुमाउनी, गढ़वाली, राजस्थानी, हिन्दी और अंग्रेजी कविता, नाटक और झोड़े आदि गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम में समा बांध दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार एवं सहायक प्रधानाचार्य भुवन बिष्ट ने बताया कि आज के दिन देश का संविधान लागू हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

कार्यक्रम का संचालन अंजली नेगी ने किया. इस अवसर पर शिक्षक मनीष आर्या, विनिता आर्या, बबिता आर्या. माया अधिकारी,धर्मेंद्र आर्या, हेमा देवीसहित अनेक अभिभावक और नन्हें मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)