जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल में हुई क्राॅस कंट्री दौड़, कनिष्ठ वर्ग में देवेश नैनवाल व ज्येष्ठ वर्ग में शिवम् अधिकारी रहे अव्वल
रानीखेत :आज दिनांक 24सितंबर 2022 को जी॰डी॰बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया.
प्रातः 6 बजे विद्यालय के खेल मैदान से विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्य मोहम्मद आसिम अली ने झंडी दिखा कर दौड़ आरंभ कराई। यह प्रतियोगिता दो चरणों में कराई गई। पहले चरण में वरिष्ठ वर्ग के 80 छात्रों को विद्यालय से रवाना किया गया, तत्पश्चात कनिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों को दौड़ के लिए रवाना किया गया।
वरिष्ठ वर्ग के लिए यह दौड़ लगभग 7 किलोमीटर की रही।वरिष्ठ वर्ग में गौरव तिवारी ने इस दौड़ को 26.34 मिनट में समाप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मानस नैनवाल ने 26.21 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान तथा 26 मिनट में दौड़ पूरी कर शिवम अधिकारी प्रथम स्थान पर रहे।
कनिष्ठ वर्ग में इस दौड़ को 15.36 मिनट में समाप्त कर अर्णव चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रजत पाण्डे ने 15.2 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान व 15 मिनट में दौड़ पूरी कर देवेश नैनवाल प्रथम स्थान पर रहे।
कनिष्ठ वर्ग के लिए यह दौड़ 2 किलोमीटर की रखी गई थी।
ज्ञात हो कि विद्यालय में यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष कराई जाती है। इस वर्ष विद्यालय ने 33 वीं क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन सफलता पूर्वक किया।
विद्यालय वरिष्ठ प्राचार्य मोहम्मद आसिम अली ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के लिए शारीरिक और मानसिक संतुलन आवश्यक है । विद्यालय द्वारा प्रतिदिन करवाए जाने वाले खेलों के कारण ही छात्र सफलतापूर्वक आज की प्रतियोगिता पूरी कर पाए हैं। उन्होंने विद्यालय स्टाफ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं रानीखेत प्रशासन को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।