सेना द्वारा रानीखेत -चौबटिया सड़क सिविल वाहनों के लिए बंद करने से नागरिकों में गुस्सा, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर लगाई गुहार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– सेना द्वारा रानीखेत-चौबटिया सड़क को आम जनता के वाहनों के लिए बंद किए जाने से नाराज़ नागरिकों ने सोमवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सड़क को नागरिकों के लिए सुचारू किए जाने की गुहार लगाई है ।

अपने ज्ञापन में नागरिकों ने कहा है कि रानीखेत में सेना द्वारा बिना पूर्व सूचना दिये व बिना कारण बताए रानीखेत-चौबटिया मार्ग को बार-बार आम जनता के वाहनों के लिए बंद किया जा रहा है, पूछने पर कि ऐसा क्यों हो रहा है तो क्राॅस-कन्ट्री व अनेक कारण बताये जा रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि विश्व प्रसिद्ध ( माँ झूला देवी मन्दिर एवं चौबटिया गार्डन इसी रानीखेत-चौबटिया मोटर मार्ग पर स्थित हैं जहां सदियों से पर्यटक एवं आम जनता अपने वाहनों से आती-जाती रही है। आम जनता के वाहनों के लिए मार्ग बार-बार बंद किये जाने से आम जनता एवं पर्यटकों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  फायर स्टेशन रानीखेत के जवानों की मुस्तैदी से कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग पर पाया जा सका काबू

ज्ञापन में राष्ट्रपति को अवगत कराया गया है कि पूर्व में किसी भी कारण से इस सड़क को कभी बंद नहीं किया गया, इस सड़क के माध्यम से वर्षों से स्कूली बच्चे, व्यापारी, पर्यटक, टैक्सी चालक, ग्रामवासी व उस क्षेत्र के रहवासी बिना रोक-टोक अपने वाहनों से आते-जाते रहे हैं, परन्तु सैन्य अधिकारियों की मनमानी के चलते कुछ समय से आये दिन इस सड़क पर आम जनता के वाहन एवं व्यवसायिक वाहन को रोक-टोका जाता है एवं इस सड़क से उनके गन्तव्य तक नहीं जाने दिया जा रहा है। इससे आम जनता के अधिकारों का हनन हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री राबाइका द्वाराहाट की छात्राओं ने केआरसी रानीखेत का किया शैक्षिक भ्रमण


ज्ञापन में राष्ट्रपति से अतिशीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए अतिशीघ्र समस्या के समाधान की गुहार लगाई गई है साथ ही सड़क शीघ्र न खुलने पर रानीखेत की जनता की ओर से आन्दोलन करने की मंशा भी जाहिर की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  चिलियानौला नगरपालिका:मतदान में तीन दिन शेष , अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

ज्ञापन देने वालों में नीरज साह, हिमांशु साह, निवर्तमान -व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक पंत, महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा साह माहरा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत नेगी, उपसचिव विनीत चौरसिया, पावस जोशी, अगस्त लाल साह, जान जागरण मंच अध्यक्ष गणेश जोशी, दीपक अग्रवाल, तरुण जोशी, सोनू सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।