चिलियानौला नगरपालिका:मतदान में तीन दिन शेष , अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

रानीखेत – निकाय चुनाव मतदान में तीन दिन शेष हैं, रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। निर्दलीय प्रत्याशी कवींद्र सिंह कुवार्बी ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाल कर अपनी मजबूती को प्रदर्शित किया वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रैली में शामिल होंगे।

ज्यों-ज्यों मतदान की तिथि निकट आ रही है रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ता जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी मदन सिंह कुवार्बी के समर्थन में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा व विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल पहले ही जनसंपर्क जुलूस निकाल चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अरूण रावत के समर्थन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा मंगलवार को रैली निकालकर अरूण रावत के लिए जीत का आशीर्वाद मांगने पहुंच रहे हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कई बार के ग्राम प्रधान रहे कवींद्र सिंह कुवार्बी ने भी जनसंपर्क रैली के जरिए अपनी मजबूती का इजहार किया है। यूं तो अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन कवींद्र सिंह कुवार्बी कांग्रेस और भाजपा के सामने चुनौती पेश कर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की ओर ले जा रहे हैं।
निर्दलीय कवींद्र सिंह कुवार्बी ने समर्थकों के साथ घोड़ीखाल में एकत्रित होकर चिलियानौला बाजार में जनसंपर्क रैली निकाल विभिन्न वार्डो मे वोट का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने अपने संबोधन में वन भूमि की समस्या, भूमि का निस्तारण, पीने के पानी की समस्या, बिजली की समस्या, सफाई की समस्या सहित नगर पालिका अंतर्गत सभी समस्याओं के निराकरण का वादा किया। उन्होंने कहा कि एक आदर्श और स्वच्छ नगर पालिका उनका सपना है ।
जनसंपर्क रैली में पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेम सिंह कुवार्बी, डॉ पदम सिंह कुवार्बी, राजेंद्र दोसाद, दीवान सिंह कुवार्बी, चन्दन सिंह कुवार्बी, नवीन सिंह कुवार्बी, सुरेश सिंह कुवार्बी, जीवन सिंह कुवार्बी, मनीष कुवार्बी,लक्ष्मण कुवार्बी, देवेन्द्र कुवार्बी, कमल सिंह कुवार्बी, दामोदर पाण्डेय, डॉ ममता कुवार्बी, भगवती दोसाद, मीना कुवार्बी, अंजू कुवार्बी, मुन्नी कुवार्बी, अम्बिका कुवार्बी, मधु कुवार्बी, रंजना कुवार्बी, मंजू कुवार्बी, कल्पना कुवार्बी,चित्रा कुवार्बी सहित अनेक स्थानीय समर्थक शामिल रहे।
