आर्मी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता उत्सव, गति शक्ति सप्ताह और पुनीत सागर अभियान का सफल आयोजन

रानीखेत -आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत ‘स्वच्छ भारत दिवस – स्वच्छोत्सव’ एवं स्वच्छता पखवाड़ा, साथ ही 79 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी द्वारा संचालित गति शक्ति सप्ताह और पुनीत सागर अभियान का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स JD/JW और SD/SW क्रेडिट सहित सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ से हुई, जिसके बाद विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में क्लीनलिनेस ड्राइव आयोजित की गई। विद्यार्थियों एवं कैडेट्स ने स्वच्छता रैली, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, रंगोली, चित्रकला, “वेस्ट टू आर्ट” प्रतियोगिता, निबंध, कविता, वाद-विवाद, क्विज़, स्लोगन लेखन व पेंटिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश दिया।
22 से 28 सितम्बर तक राष्ट्रीय भू-स्थानिक मिशन (PM Gati Shakti) सप्ताह में कैडेट्स ने सेमिनार, इंटरएक्टिव सत्र, पॉडकास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोड शो, मैराथन एवं खेल गतिविधियों के जरिए शहरी विकास विषय पर जागरूकता फैलाई।
02 अक्टूबर को विश्व आवास दिवस पर पुनीत सागर अभियान के तहत कैडेट्स और छात्राओं ने स्थानीय नागरिकों को प्रेरित किया तथा जलस्रोतों की सफाई और प्लास्टिक कचरे के संग्रह व रीसाइक्लिंग की गतिविधियों में भाग लिया।
“एक दिन, एक घंटा, एक साथ” थीम पर राष्ट्रव्यापी श्रमदान में सभी ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। अंतिम दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित हुआ।

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को स्वच्छता, शहरी विकास और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से जोड़ना है।
यह सभी गतिविधियाँ ए.एन.ओ. भूपेंद्र परिहार, देव सिंह बिष्ट एवं गरिमा भंडारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुईं, जिनके नेतृत्व ने कार्यक्रम को प्रेरणादायी और सफल बनाया।






