सीएम धामी द्वारा रानीखेत में खेल स्टेडियम की मंजूरी की भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी, कहा विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल की कोशिश लाई रंग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पर्यटन नगरी रानीखेत के लिए खेल स्टेडियम की स्वीकृति पर यहां भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए मिष्ठान वितरण किया।

यहां गांधी चौक में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा कर रानीखेत में खेल स्टेडियम निर्माण की मंजूरी देने को लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि यह मंजूरी विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के प्रयासों के कारण संभव हो पाई है। भविष्य में भी रानीखेत क्षेत्र को उनसे विकास की उम्मीद बंधी हैं।कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का भी रानीखेत के विकास के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। नुक्कड़ सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी मनाई। नुक्कड़ सभा को भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत,मोहन नेगी,जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट व खजाना जोशी ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में उत्तराखंड क़ी रोजगार सृजन योजनाओं पर भाषण प्रतियोगिता,नमिता , मुस्कान व रितु रहे प्रथम द्वितीय व तृतीय

इस दौरान खजान पाण्डेय, नगर महामंत्री उमेश पंत, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, जगदीश अग्रवाल,हर्ष वर्धन पंत,नरेंद्र रौतेला, शाहिद अली, ललित मोहन पंत, जगदीश छावड़ा, कुंदन नाथ,संतोष भट्ट, लक्ष्मण सिंह, विनोद भार्गव,नंदन सिंह,शौकत अली, दर्शन मेहरा, बनवारी लाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में उत्तराखंड क़ी रोजगार सृजन योजनाओं पर भाषण प्रतियोगिता,नमिता , मुस्कान व रितु रहे प्रथम द्वितीय व तृतीय