महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवियों ने जागरूकता रैली निकाल नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राजय स्थापना दिवस कार्यक्रम का 6 दिवसीय आयोजन जारी है।इसी क्रम में आज एनसीसी कैडेट्स और एन एस एस के स्वयंसेवियों ने जन जागरूकता रैली निकाली।राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम 13 नवम्बर तक चलेंगे।
आज 79 एनसीसी बटालियन कैडेट्स ,24 यूके गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स और एन एस एस के स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर से चिलियानौला बाजार तक एक जन जागरुकता रैली निकाली और नारों तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान और कोरोना बचाव के प्रति नागरिकों को जागरूक किया।जागरुकता रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय परिसर से प्राचार्य ने किया।रैली का संचालन 79 एनसीसी बटालियन के प्रभारी डा.शंकर,24 यूके गर्ल्स बटालियन की प्रभारी लेफ्टिनेंट डा.रुपा और एन एस एस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.अभिमन्यु कुमार ने किया।इस रैली में कार्यक्रम अधिकारी डा.पारूल भारद्वाज,डा.कल्पना साह ,डा.दीपा पांडे,डा.निधि पांडे,डा.कमला,डा.महिराज माहरा,रेखा सिलोरी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला