पी.एम.श्री.रा. बा.इ. कॉ. द्वाराहाट में विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के तत्वावधान में ‘भारत का संविधान’ विषय पर हुई प्रतियोगिताएं
रानीखेत – पी.एम.श्री.रा. बा.इ. कॉ. द्वाराहाट में विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के तत्वावधान में ‘भारत का संविधान’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में समृद्धि पांडेय,प्रीति बिष्ट एवं अराधना हर्बोला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानएवं निबंध जूनियर वर्ग में पावनी साह ,काव्या एवं वर्तिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा स्लोगन प्रतियोगिता में याशिका आर्या ,इशिका ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान एवं वाद – विवाद प्रतियोगिता में उपासना हर्बोला और प्रीति बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पैरा लीगल वॉलिंटियर्स अनीता आर्या एवं बीना चौधरी ने छात्राओं को संविधान के बारे में सूचना जानकारी प्रदान की एवं प्रधानाचार्या सोनिका नेगी के द्वारा आए सभी आगंतुक का आभार व्यक्त कर छात्राओं से संविधान के नियमों का पालन करने की अपील की गई । इस अवसर पर प्रवक्ता माया मेहरा, दीपा उपाध्याय एवं प्रवीणा आर्या उपस्थित रहीं।