देहरादून में बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गांधी चौक रानीखेत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : देहरादून के गांधी पार्क में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के विरोध में ‌ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां गांधी चौक में प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर


यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर जिला/नगर/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रानीखेत के तत्वावधान में गांधी चौक में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया तथा भाजपा-धामी सरकार मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष महेश आर्या ने की। नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पंत पडलिया, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत रौतेला, चरन जसवाल, अगस्त लाल साह, जगदीश कुमार, हेमंत चौहान,रोहित कुमार, नंद किशोर, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, शुभम आर्या, खुशाल सिंह माहरा, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, हिमांशु नैनवाल, भूपेंद्र सिंह रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)