भाजपा सरकार द्वारा कथित वोट चोरी के विरोध में दिल्ली में होने जा रही रैली को लेकर रानीखेत में कांग्रेस ने की बैठक
रानीखेत-, भाजपा सरकार द्वारा कथित वोट चोरी और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लगातार हो रही धांधलियों के विरोध में कांग्रेस की एक महत्त्वपूर्ण बैठक आज स्प्रिंग फील्ड में आयोजित हुई जिसमें दिल्ली में होने जा रही वोट चोर, गद्दी छोड़, रैली की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के विशेष आमंत्रित करन माहरा तथा कार्यक्रम प्रभारी रानीखेत विधानसभा दीप डांगी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने, मताधिकार से खिलवाड़ करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के आरोप लगाते हुए कहा कि जनता अब पूरी तरह बदलाव के लिए तैयार है।कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह देव ने किया तथा व्यवस्था का समन्वय कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पी.सी.सी सदस्य कैलाश पांडे, चिलियानौला नगरपालिका अध्यक्ष अरुण रावत, भिकियासैंण नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट, ज़िला पंचायत सदस्य नीमा कडाकोटी, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंकिता पंत, त्रिभुवन शर्मा, भिकियासैंण कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पंत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष देवगिरी गोस्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, पंकज गुरुरानी, गीता माहरा, दीप उपाध्याय, विजय तिवारी, नवीन जोशी, नंदन सिंह रावत, पूरन मेहरा, बी.डी.सी. सदस्य नरेंद्र सिंह नेगी, गोविंद बिष्ट, आनंद सिंह रावत, दीपक कडाकोटी, रुद्र माहरा आदि उपस्थित रहे।




मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना परीक्षा में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट की पावनी और प्रतिज्ञा का चयन