कांग्रेस प्रभारी ने कपीना गांव में प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों से किया संवाद, घर-घर टांगे कांग्रेस ध्वज

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:कांग्रेस चली गांव की ओर अभियान के तहत
उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने बीती रात ग्राम कपीना में हेमराज आर्या के घर पर रात्रि प्रवास किया और आज तीन दिनी कार्यक्रम के अंतिम दिन गांव में जन प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया।
प्रतिनिधियों द्वारा सरकारी योजनाओं में आ रही समस्याओं से प्रभारी को अवगत कराया गया।प्रभारी देवेंद्र यादव जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस की सरकार आने के पश्चात इन समस्याओं को दूर किया जाएगा जिससे जनप्रतिनिधियों को जनता के कार्यों में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
विगत रात्रि प्रभारी देवेंद्र यादव ग्राम कपीना के हेमराज आर्या के निवास पर रुके उनके साथ विधायक करन माहरा, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, ज़िला अध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव सहित ग्रामीण जनता उपस्थित रही।जनप्रतिनिधियों से संवाद में नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना देवी, चिलियानौला अध्यक्ष कमलेश बोरा, सभासद अरुण रावत, ज़िला पंचायत प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडेय, ग्राम प्रधान देवेंद्र रौतेला, जयपाल सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि विपिन कडकोटी, चन्दन सिंह बिष्ट, अम्बा दत्त पंत आदि लोग उपस्थित रहे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार कपीना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली और घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस के तहत घरों में पार्टी का ध्वज लगाने का कार्य भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार उत्तराखंड में 2019 की‌ तुलना में कम हुआ मतदान,पूरे प्रदेश में 53.56मतदान, उदासीन दिखा मतदाता
6