कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भिकियासैंण वाहन दुर्घटना पर जताया दु:ख,अपने कार्यकाल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के बंद पड़े रहने को मौजूदा जनप्रतिनिधियों का नकारापन बताया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: विधानसभा क्षेत्र भिकियासैंण तहसील के पटवारी क्षेत्र बाटूला के जैनल दल्मोड़ी-बघाड़ मोटर मार्ग पर खौ ढैय्या नामक स्थान पर बोलेरो वाहन दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने गहरा दुःख प्रकट किया है।साथ भिकियासैंण स्वास्थ्य केंद्र में अपने कार्यकाल में स्थापित आक्सीजन प्लांट बंद पड़े होने को मौजूदा जन प्रतिनिधियों की अकर्मण्यता बताया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जारी बयान में कहा है कि मालूम हुआ बोलेरो दुर्घटना में बघाड़ निवासी दो महिलाओं यशोदा देवी एवं मोहनी देवी की मौत हो गई है। जबकि चालक कुंवर सिंह चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा हैैं। मैं मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ एवं घायल चालक के जल्द स्वस्थ होने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

उन्होंने कहा कि जैसा ज्ञान हुआ मृत महिलाओं में से एक को बचाया जा सकता था किन्तु भिक्यासैंण अस्पताल जोकि पी0पी0 मोड में चल रहा है उसमें आॅक्सीजन न मिलने के कारण उस महिला को बचाया नहीं जा सका। यह बहुत ही खेद का विषय है कि जिस आॅक्सीजन प्लांट को मैंनें अपने कार्यकाल में 50 लाख की विधायक निधि बनवाया था, वह आॅक्सीजन प्लांट विगत लगभग पिछले 1 वर्ष से बंद पड़ा है। बहुत ही दुःख का विषय है कि पिछले 1 वर्ष से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट का न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोई संज्ञान लिया और न सी0एम0ओ0 ने इस बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट का कोई संज्ञान लिया। यह स्थानीय जनप्रतिनिधियों व चिकित्सा विभाग की संवदेनहीनता को दर्शाता है। क्या यह किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे थे?

 उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थ मंत्री को भी इस बाबत अवगत कराऊंगा कि उक्त मामले का जल्द से जल्द संज्ञान लेकर भिक्यासैंण अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट को सुचारु करवाएं।