कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने रानीखेत में जनमिलन कर दी होली की शुभकामनाएं

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने वीरवार को अपने गृह क्षेत्र रानीखेत में होली के जनमिलन कर रानीखेत वासियों को अपनी शुभकामनाएं के दीं।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जनसंपर्क करते हुए नगर में कहा कि होली के रंग सभी के दिलों के बैर-भाव को खत्म कर, सद्भावना व भाईचारे के रंग भरे।

उन्होंने व्यापारियो के प्रतिष्ठान मे जाकर गले मिलकर होली की बधाई दी व कामना की कि सभी के घरों में सुख-समृद्धि व हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मै रानीखेत का बच्चा हूं अपनो के बीच आया हूं और होली के पावन त्योहार की सभी को मिलकर शुभकामनाए देने आया हूं मिलन कार्यक्रम मे उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी अगस्त लाल साह, क्रिकेट फेडरेशन के उपाध्यक्ष हेमन्त बिष्ट कोओर्डीनेटर कुलदीप कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिप उपाध्याय जिलाध्यक्ष एस सी विभाग ललित मोहन आर्य,कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी,महेन्द्र बिष्ट, संदीप बंसल, पंकज गुरूरानी, ललित मोहन नेगी, अजय कुमार बबली, पंकज थापा, अमन शेख,मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी साथ मे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एस.के. श्रीवास्तव सहायक रक्षा सम्पदा अधिकारी रानीखेत, सिंगल मुकाबले में विजेता रहे