कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों ने सरकारी योग कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष को विशिष्ट अतिथि बनाने का काली पट्टी बांध किया विरोध
रानीखेत: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सौनी बिनसर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित योग कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधियों की अनदेखी कर सत्तारूढ़ पार्टी की जिलाध्यक्ष को विशिष्ट अतिथि बनाए जाने का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों ने कार्यक्रम में बाजूओं पर काली पट्टी बांध कर विरोध किया।
आयुष विभाग द्वारा आयोजित योग शिविर के आमंत्रण पत्र पर भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष का बतौर विशिष्ट अतिथि नाम दर्ज किए जाने पर विरोध जताने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजूओं पर काली पट्टी बांध कर योग कार्यक्रम में शिरकत की।
कांग्रेसजनों का कहना था कि कोई भी सरकारी कार्यक्रम में किसी भी पार्टी के पदाधिकारी को अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि पद देना प्रोटोकॉल के विरुद्ध एवं असंवैधानिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा कर पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान को भी ठेस पहुंचाने का कृत्य सरकारी विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। कहा कि भाजपा सरकारी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जबरन अपने पदाधिकारियों को मंच पर पदासीन करने की कुचेष्टा में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गरिमा गिरा रही है।
विरोध करने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान गोपाल सिंह देव, प्रधान संगठन की अध्यक्ष प्रमिला आर्या, ज़िला पंचायत प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि मोहन सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि चंदन बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य भवान सिंह, ग्राम प्रधान हरीश राम, ग्राम प्रधान दुभणा दुर्गा राम, कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर रानीखेत विधानसभा कुलदीप कुमार दिगंबर सिंह, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि रहे।