रानीखेत महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर‌ ‘होलिस्टिक केयर विद आयुर्वेदा एंड योगा’ कार्यक्रम का समापन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्व. श्री जयदत वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के सभागार में दो दिवसीय holistic care with Ayurveda and yoga कार्यक्रम का आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समापन हो गया। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर जनरल आर्म्ड फोर्सज मेडिकल सर्विसेज तथा एम्स दिल्ली के फिजियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ रमेश बिजलानी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

आज के सत्र में योग क्रिया को महाविद्यालय सभागार में करवाया गया जिसमें पूरे देश से तीनों सेनाओं के लगभग 50 मेडिकल ऑफिसर सम्मिलित हुए। मिलिट्री हॉस्पिटल रानीखेत के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने डीजी मेडिकल सर्विसरानीख एवं डॉक्टर बिजलानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों से आए सभी प्रतिभागियों ने महाविद्यालय के परिवेश की भरपूर प्रशंसा की और अंत में प्राचार्य ने रानीखेत मिलिट्री हॉस्पिटल के कमांडेंट एवं सभी स्टाफ का सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण तथा छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश