जवाहर‌ नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में शंकुल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आरंभ, कुमाऊं के नवोदय विद्यालयों के खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में संकुल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल ,अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ ,यू एस नगर ,चंपावत के 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रशासन ने आगामी मानसून में आपदा राहत के लिए टोल फ्री नंबर किए जारी

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डी एस रावत द्वारा किया गया ।ऑफिशियल के रूप में सूरज सिंह राजपूत (q&q    मैन्ट्रस हल्द्वानी )विनीता नयाल (q&q मैन्ट्रस हल्द्वानी) एवं सैम स्मिथ आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत रहे। प्रतियोगिता में विजयी 24 प्रतिभागी रीजनल प्रतियोगिता हेतु 5 सितंबर को गाजियाबाद जाएंगे ।प्रतियोगिता संयोजन में अनुराधा शर्मा और इफ्तिखार अहमद है ।कार्यक्रम का संचालन डीसी जोशी ने किया ।कार्यक्रम में मनजीत सिंह सुखजिंदर, गीता रावत ,विजेंद्र ,कमला खंपा,सोनम एवं रागिनी ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने पितृ दिवस धूमधाम से मनाया,बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां