छावनी बहिष्कार और नगर पालिका में लेने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 17वें दिन जारी, जनगीतों ने जगाई अलख

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: छावनी के सिविल एरिया को रानीखेत छावनी से पृथक कर पू्र्व सृजित नगर पालिका में समायोजित किए जाने की मांग को लेकर धरना -प्रदर्शन गाँधी चौक में आज 17वें दिन भी जारी रहा। आज आंदोलनकारी ने जनगीतों के माध्यम से आंदोलन में जोश भरने का काम किया।

धरना स्थल पर हुई बैठक में संघर्ष समिति ने आन्दोलन की कवरेज को प्रमुखता देने के लिए स्थानीय पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट किया।
‌बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार 3 अप्रैल 2023 को रानीखेत विकास संघर्ष समिति के संयोजक मंडल के गठन को लेकर एक बैठक गांधी चौक में आहूत की जाएगी जिसमें शहर के सभी व्यापारी, नागरिक संगठन और आम जनता से उपस्थित होने की अपील की गई। रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने जनता से इस आन्दोलन में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने की अपील भी की।