छावनी परिषद से आज़ादी के लिए आज 311वें दिन भी जारी रहा धरना- प्रदर्शन

रानीखेत -रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले यहां नगर पालिका परिषद में छावनी परिषद के नागरिक क्षेत्र को शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन आज सोमवार को 311वें दिन भी जारी रहा।
धरने के दौरान नागरिकों ने नगरपालिका परिषद में शामिल किए जाने की मांग और चुनाव बहिष्कार को लेकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में गिरीश भगत, डॉ चारू पंत,खजान जोशी ,खजान पांडे अशोक पाण्डे, एल डी पांडे , दीप भगत,हरीश अग्रवाल मौजूद रहे।
