अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर रानीखेत में श्रीराम की कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक शुभ अवसर पर रानीखेत में भी श्रीराम की कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

श्रीराम शोभा यात्रा केoएमoओoयूo स्टेशन से सदर बाजार, रोडवेज स्टेशन, जरूरी बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल श्री पंचेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण पहुंची। श्री राम परिवार/ दरबार की झांकी के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में जैनोली, जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत ,सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली, विवेकानंद विद्या मंदिर रानीखेत के छात्रों तथा स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं शोभायात्रा को भव्य रूप प्रदान किया। शोभा यात्रा के अभिनंदन में सुभाष चौक में खीर महाभोग, सब्जी मंडी के पास हलुआ व फलों का वितरण किया गया। शोभायात्रा में शामिल राम भक्त पूरे उत्साह के साथ जोशीले जयकारों के साथ चल रहे थे। युवा भी दोपहिया रैली के साथ शोभायात्रा में शामिल ह

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ

शोभायात्रा के कार्यक्रम स्थल श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने पर में श्री सुंदरकांड पाठ/भजन कीर्तन, यज्ञ हवन, महानिराजन तथा प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में लगभग 1500 लोगों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया और पूरा शहर राममय हो गया। जिला अभियान प्रमुख निकेत जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता