रानीखेत में ठेकेदारों ने लोनिवि कार्यालयों में जड़े ताले,ई ई का फूंका पुतला
रानीखेत: यहां पांच गुना रायल्टी बढ़ाने के शासनादेश के खिलाफ ठेकेदारों का आंदोलन अबाध रुप से जारी है। ठेकेदारों ने आज न सिर्फ लोनिवि के विभिन्न खंड कार्यालयों में तालाबंदी की अपितु ई ई लोनिवि ललित कुमार गोयल का पुतला भी दहन किया।
ठेकेदारों द्वारा रानीखेत स्थित लोनिवि निर्माण खंड, प्रांतीय खंड लोनिवि और एन एच में पूर्ण तालाबंदी की और सीएनडीएस रानीखेत में लगी निविदाओं का भी सभी ठेकेदारों द्वारा बहिष्कार किया गया।
तालाबंदी ,पुतला दहन कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह बिष्ट हेमंत सिंह बिष्ट ,धर्मेंद्र अधिकारी, कुलदीप फर्त्याल, दीप मेहरा, संजय बोहरा, सी एस पांडे, हरीश मेहरा ,प्रकाश नेगी ,प्रताप बिष्ट ,राजेंद्र सिंह नेगी, पूरन मेहरा ,पंकज कुमार, कैलाश सिंह अधिकारी ,नंदराम, मठपाल जी उमेश अधिकारी व योगेश कुमार, मनोज भगत, सुरेश जलाल आदि मौजूद रहे।


रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित