बडी़ ख़बर:44छावनी परिषदों के लिए 210 करोड़,96लाख सहायक अनुदान राशि स्वीकृत, रानीखेत छावनी के हिस्से आए 8 करोड़ 31लाख

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रक्षा मंत्रालय द्वारा देश की 44छावनी परिषदों के लिए वर्ष २०२२-२३के लिए दो सौ दस करोड़ छियानवें लाख पैंतीस हजार की सहायक अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।जिसमें रानीखेत छावनी परिषद के हिस्से 8 करोड़ 31लाख की अनुदान राशि आई है। असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल कैण्ट्स दमन सिंह द्वारा जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है। देखिए किस छावनी परिषद को कितना अनुदान स्वीकृत हुआ नीचे सूची में –

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत,तार में करंट की अफवाह से मची भगदड़
Ad Ad