छावनी परिषद् चुनाव बहिष्कार को लेकर सोमवार १३मार्च को बैठक,…तो क्या जनसंपर्क में लगे संभावित प्रत्याशी पीछे खींचेंगे कदम??

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: छावनी परिषद चुनाव के ऐलान के बाद जहां संभावित प्रत्याशियों ने अपने वार्ड के मतदाताओं से संपर्क तेज कर दिया है वहीं नगर पालिका गठन की मांग और छावनी परिषद चुनाव बहिष्कार को लेकर रानीखेत विकास मंच ने भी बहिष्कार की रणनीति बनाने को लेकर सोमवार तेरह मार्च को विभिन्न संगठनों की बैठक आहूत की है।
रानीखेत विकास मंच ने छावनी परिषद चुनाव बहिष्कार को लेकर सोमवार १३मार्च को शिवमंदिर परिसर में आहूत बैठक में विभिन्न संगठनों यथा व्यापार मंडल‌, छात्र संघ,बार एसोसिएशन,वृद्धजन कल्याण परिषद, पू्र्व सैनिक संगठन,लिए होल्डर एसोसिएशन , कर्मचारी संगठनों को आमंत्रित कर अपने सुझाव और बहिष्कार आंदोलन की रूपरेखा तय करने को कहा है।बैठक में पूर्व सभासदों और संभावित प्रत्याशियों को विशेष रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
मंच द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि छावनी परिषद चुनाव बहिष्कार करने के परिणाम स्वरूप हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में खास्योल छावनी के नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में समाविष्ट कर लिया गया है। रानीखेत में भी रानीखेत- चिलियानौला नगर पालिका परिषद गठित हो चुकी है जिसमें रानीखेत छावनी का नागरिक क्षेत्र शामिल किया जाना है ताकी रानीखेत छावनी क्षेत्र के नागरिक छावनी के जटिल का़नूनों से मुक्ति पा सकें।इसके लिए छावनी परिषद के आसन्न चुनाव का बहिष्कार ही मात्र हल है जिससे खास्योल की तरह रानीखेत छावनी का नागरिक क्षेत्र पू्र्व से गठित समीपस्थ नगर पालिका में सम्मिलित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *