रानीखेत किताब कौतिक को सफल बनाने के लिए सांस्कृतिक समिति ने रानीखेत वासियों का जताया आभार
रानीखेत-यहां आज रानीखेत सांस्कृतिक समिति की बैठक में रानीखेत किताब कौतिक की सहयोग के लिए क्रियेटिव उत्तराखंड,स्थानीय विद्यालयों और पुस्तक प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया।
स्थानीय रजतगिरी रेस्तरां में हुई सांस्कृतिक समिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई ,साथ ही रानीखेत किताब कौतिक में सहयोग के लिए स्थानीय विद्यालयों, छावनी परिषद, प्रशासन और पुस्तक प्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया गया।कहा गया रानीखेत किताब कौतिक रानीखेत शहर व आस-पास के रहवासियों के लिए एक अनूठा उत्सव था, खुशी की बातहै कि बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और स्थानीय रहवासी इस रचनात्मक अभियान के सहभागी बने।बैठक में कहा गया कि रानीखेत सांस्कृतिक समिति भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के लिए अपनी अग्रणी भूमिका के लिए तैयार रहेगी।
बैठक में सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती,गौरव भट्ट,गौरव तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद पंत, अभिषेक कांडपाल, दीपक पंत,अशोक पंत, परमवीर मेहरा, सोनू सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।