चौखुटिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छह घंटे के भीतर दबोचा मोटर चोर

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : चौखुटिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोर को चोरी की गई पानी की मोटर के साथ बाखली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार👇

आज दिनांक-27.10.2022 वादी सुरेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम दूध लिया महर थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा ने अपने खेत से पानी की मोटर चोरी होने के सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध थाना चौखुटिया में अभियोग दर्ज कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान

श्री प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ रानीखेत व थानाध्यक्ष चौखुटिया को चोरी का माल शीघ्र बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से की रानीखेत चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण तत्काल रोके जाने की मांग

श्री टी0आर0 वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत के निर्देशन में दिनेश नाथ महन्त थानाध्यक्ष चौखुटिया के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर गहन पूछताछ से जानकारी जुटाकर बाखली तिराहे  के पास राकेश जोशी निवासी बेतनधार अग्नेरी मंदिर के पास, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से चोरी की पानी की मोटर बरामद होने पर उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान

पुलिस टीम
1- प्रभारी चौकी मासी, राहुल राठी
2- कानि० दीपक कुमार, थाना चौखुटिया
3- कानि० राजेन्द्र गोस्वामी, थाना चौखुटिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *