गांधी जयंती पर प्रकाश एकेडमी के कैडेट्स ने गांवों के पैदल रास्तों की सफाई की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आज प्रकाश एकेडमी के संचालक कैप्टन पी० सी० जोशी के नेतृत्व में एकेडमी के छात्रों व ग्राम वासियों के सहयोग से विशुवा, सिंगोली, बग्वाली, तडी ज्यूली, चलसिया पड़ोली को जाने वाले रास्ते की साफ सफाई व झाडियों की कटाई की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  टनल‌ में फंसे श्रमिकों ने जीती जिंदगी की जंग, बाहर निकाले गए, सीएम धामी ने की मुलाकात, देखें‌ वीडियो

इस सफाई कार्य में चन्द्रादत्त जोशी , सूबेदार मेजर महेश जोशी , तारा दत्त जोशी दिल्ली निवासी, गणेश दत्त जोशी व हरीश जोशी आदि ने श्रमदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय जूनियर हाई स्कूल पौड़ा कोठार की शिक्षिका यशोदा काण्डपाल देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से हुई सम्मानित