मां नंदा सुनंदा महोत्सव समिति की समीक्षा बैठक में रखा गया आय -व्यय का ब्यौरा, रह गई कमियों को अगले आयोजन में सुधारने का निर्णय

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -मां नंदा सुनंदा महोत्सव समिति की समीक्षा बैठक में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में सहयोग के लिए सभी श्रद्धालुओं और नगर व क्षेत्र वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया,साथ ही महोत्सव के आय -व्यय का ब्यौरा रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बीते दिनों मजखाली में पोल पर विद्युत खराबी ठीक करते वक्त करंट से झुलसे विद्युत कर्मी का निधन, ग्रामवासियों ने विद्युत महकमे के आगे ये मांगे रखी

बैठक में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव भव्यता के साथ संपन्न होने पर श्रद्धालुओं और नागरिकों का सहयोग के लिए धन्यवाद जताया गया।बैठक में महोत्सव के आय व्यय की जानकारी दी गई।बैठक में महोत्सव में रह गई कमियों को भविष्य के आयोजनों में सुधारने की बात कही गई। बैठक में मां नंदा सुनंदा महोत्सव समिति का रजिस्ट्रेशन के कार्य में तेजी लाने का निर्णय लिया गया।साथ ही हर माह के तीसरे रविवार को सायंकाल पांच बजे बैठक नियत की गई। बैठक में समिति सदस्यों के मासिक शुल्क पर भी चर्चा हुई ।

यह भी पढ़ें 👉  बीते दिनों मजखाली में पोल पर विद्युत खराबी ठीक करते वक्त करंट से झुलसे विद्युत कर्मी का निधन, ग्रामवासियों ने विद्युत महकमे के आगे ये मांगे रखी
Ad Ad